एक फॉर्मैट की साउंड फाइलों को दूसरे फॉर्मैट में कैसे बदलें? कंप्यूटर में अपनी आवाज को कैसे रेकॉर्ड करें ? कैसेट केगानों को अपने कंप्यूटर में कैसे लाएं ? ऐसी ही कुछ औरगुत्थियों को सुलझा रहे हैं जब हम कैसेट प्लेयर पर संगीत सुनते थे , तो तरह - तरह केफाइल फॉमैर्ट्स का झंझट नहीं था। अब फाइल फॉमैर्ट्स काजंजाल बढ़ रहा है। हर ऑपरेटिंग सिस्टम का अपना ऑडियोफाइल फॉर्मैटहै। सवाल उठता है कि आखिर इतने फॉमैर्ट्स कीजरूरत क्या है ? कैसेट प्लेयर के जमाने में भी तो म्यूजिकचलता ही था। क्या एक गैजेट में इस्तेमाल होने वाला म्यूजिक दूसरी तरह के गैजट में नहीं चलाया जा सकता ?क्या कैसेट्स में रखे पुराने सभी गाने अब बेकार हो गए हैं ? बिल्कुल नहीं। ऑडियो फॉर्मैट्स का झमेला जितनाबढ़ा है , म्यूजिक रेकॉर्डिंग , स्ट्रीमिंग और फाइल कन्वर्जन की उतनी ही सुविधाएं भी आ गई हैं।
यू - ट्यूब के गानों का डाउनलोड
यू - ट्यूब के गानों का डाउनलोड
यू - ट्यूब पर मौजूद विडियो आमतौर पर फ्लैश फाइल फॉर्मैटमें होते है। वहां इक्का - दुक्का विडियो ही डाउनलोडकरने की सुविधा है। अगर आप अपने म्यूजिक प्लेयर , फोन या कंप्यूटर पर सुनने के लिए किसी विडियो कीसिर्फ साउंड डाउनलोड करना चाहते हैं तो flvto.com वेबसाइट विडियो से mpx ( साउंड ) कन्वर्जन कीसुविधा देती है।
तरीका
यू - ट्यूब पर अपने पसंदीदा विडियो का यूआरएल ( वेब एड्रेस ) कॉपी कर लें।
इसे flvto.com वेबसाइट पर दिए बॉक्स में पेस्ट करें और Convert To mpx बटन दबाएं।
एक - दो मिनट बाद Download Now पर क्लिक करके ऑडियो फाइल डाउनलोड कर लें।
कोई भी साउंड रेकॉर्ड करते समय यह जरूर देख लें कि कॉपीराइट या पाइरेसी प्रॉटेक्शन कानूनी बाध्यता तोनहीं है।
कैसेट के गाने कंप्यूटर में
आप अपने पुराने ऑडियो कैसेट्स से पसंदीदा म्यूजिक कंप्यूटर के अनुकूल फॉर्मैटमें सेव कर सकते हैं और फिरकिसी भी गैजट में ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने स्टीरियो या कैसेट प्लेयर और ऑडियो इनपुट- आउटपुट केबल की जरूरत पड़ेगी। ऐसी केबल म्यूजिक प्लेयर के साथ ही आई होगी। लगभग 50 रुपये में यहबाजार में भी मिल जाती है। यहां हम इस केबल को कंप्यूटर से कनेक्ट करेंगे।
अपना कैसेट प्लेयर ऑन करें और पसंदीदा कैसेट लगाएं।
म्यूजिक प्लेयर के आउटपुट सॉकेट में केबल का एक सिरा लगाएं। केबल का दूसरा सिरा कंप्यूटर के आगे या पीछेमौजूद साउंड कार्ड के गोल इनपुट सॉकेट में लगाएं जो आमतौर पर लाल रंग का होता है।
Start>All Programs>Accessories>Sound Recorder से कंप्यूटर में साउंड रेकॉर्डर सॉफ्टवेयरखोलें।
कैसेट प्लेयर में कैसेट शुरू कर दें।
साउंड रेकॉर्डर सॉफ्टवेयर में रेकॉर्डिंग के लिए बटन दबाएं।
रेकॉर्ड बटन दबाते ही साउंड रेकॉर्डिंग शुरू हो जाती है।
रेकॉर्डिंग रोकने के लिए जब चाहें स्टॉप बटन दबाएं और फाइल मेन्यू के जरिये फाइल सेव कर लें।
अब अगर जरूरत हो तो इस साउंड फाइल को मनचाहे फॉर्मैट में कन्वर्ट भी कर सकते हैं।
कंप्यूटर पर चलने वाली साउंड रेकॉर्ड
आपके कंप्यूटर में चलने वाली कोई भी साउंड रेकॉर्ड की जा सकती है , भले ही उसका स्त्रोत कोई भी हो। अगरआप साइट्स पर मौजूद गानों , साउंड इफेक्ट्स , विडियो , भाषणों , वेब रेडियो , यहां तक कि विडियो - चैट मेंहोने वाली बातचीत को अपने सिस्टम में रेकॉर्ड करना चाहते हैं तो aktiv mpx Recorder नाम के फ्रीसॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सॉफ्टवेयर तब भी काम आएगा , जब आप भारी - भरकम फाइल मेंसे सिर्फ ऑडियो वाला हिस्सा सहेजकर रखना चाहें या फिर किसी ऐसे सोर्स से म्यूजिक रेकॉर्ड करना चाहें जोफाइल कॉपी की इजाजत नहीं देता। ऐसा इसलिए मुमकिन होता है क्योंकि यह आपके कंप्यूटर के साउंड कार्ड (एक हार्डवेयर ) के जरिये आउटपुट होने वाली साउंड को पकड़ता है। फिर भले ही वह साउंड विडियो के जरियेआ रही हो या इंटरनेट के माध्यम से या फिर किसी कॉपी प्रोटेक्टेड म्यूजिक सोर्स से। हमारी सलाह है कि ऐसीकोई भी साउंड रेकॉर्ड करते समय यह जरूर देख लें कि उसे इस्तेमाल करने में कॉपीराइट या पाइरेसी प्रॉटेक्शनया कॉपी प्रॉटेक्शन जैसी कोई कानूनी बाध्यता तो नहीं है।
Aktiv mpx Recorder को यहां से डाउनलोड करें
tinyurl.com/7haqce2
यह रेकॉर्डर न सिर्फ साउंड फाइलों को सेव करने के बाद एडिट करने की सुविधा देता है , बल्कि उन्हें wav, mpx, wma, au और aiff जैसे कई फॉमैर्ट्स में सेव भी कर सकता है ताकि आप उन्हें आसानी से अपने गैजटपर चला सकें।
किसी भी साउंड को चलाने से पहले बताया गया सॉफ्टवेयर लॉन्च करें और बीच में दिखने वाले ब्राउज बटन कोदबाकर सेव की जाने वाली साउंड फाइल की लोकेशन और नीचे फाइल का नाम दें।
अब अपना पसंदीदा विडियो , गाना आदि चलाएं। गाना शुरू होते ही aktiv recorder पर ऊपर दिखने वालारेकॉर्ड बटन दबाएं।
रेकॉर्डिंग शुरू हो गई। जब चाहें , स्टॉप बटन से रेकॉर्डिंग रोक दें।
आपकी साउंड फाइल पहले से बताई गई जगह पर सेव हो चुकी है।
ऑडियो फाइलों का कन्वर्जन
अलग - अलग गैजट्स , अलग - अलग कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम और अलग - अलग म्यूजिक प्लेयर्स पर अलग- अलग फॉर्मैट्स की साउंड फाइलें चलती हैं। इंटरनेट पर कई अच्छी वेबसाइट्स हैं जो एक से दूसरे ऑडियोफॉर्मैट में फाइल कन्वर्ट करने की फ्री सुविधा देती हैं।
mediaconverter.org ऐसी वेबसाइट है। यह mpx, wav, ogg और 2 द्वड्ड जैसे दर्जनों साउंड फॉमैर्ट्सकी फाइलें कन्वर्ट कर सकती है।
कोई भी फाइल कन्वर्ट करने के लिए उसे अपने सिस्टम से अपलोड करना होगा।
इसके लिए वेबसाइट पर दिया Browse बटन दबाकर अपने सिस्टम से फाइल अपलोड करें।
फाइल अपलोड हो जाने के बाद Next Step क्लिक कर आगे नया फाइल फॉर्मैट चुनें और OK दबाएं।
कन्वर्जन शुरू करने के लिए Start दबाएं।
फाइल कन्वर्ट होते ही डाउनलोड ऑप्शन दिखाई देगा। हो सकता है , उसी समय दूसरे लोग भी फाइलें कन्वर्टकर रहे हों इसलिए आपके कन्वर्जन में थोड़ा समय लग सकता है।
दो और वेबसाइट्स media.io और convertfiles.com भी फाइल कन्वर्जन की सुविधा फ्री देती हैं।
तरीका
यू - ट्यूब पर अपने पसंदीदा विडियो का यूआरएल ( वेब एड्रेस ) कॉपी कर लें।
इसे flvto.com वेबसाइट पर दिए बॉक्स में पेस्ट करें और Convert To mpx बटन दबाएं।
एक - दो मिनट बाद Download Now पर क्लिक करके ऑडियो फाइल डाउनलोड कर लें।
कोई भी साउंड रेकॉर्ड करते समय यह जरूर देख लें कि कॉपीराइट या पाइरेसी प्रॉटेक्शन कानूनी बाध्यता तोनहीं है।
कैसेट के गाने कंप्यूटर में
आप अपने पुराने ऑडियो कैसेट्स से पसंदीदा म्यूजिक कंप्यूटर के अनुकूल फॉर्मैटमें सेव कर सकते हैं और फिरकिसी भी गैजट में ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने स्टीरियो या कैसेट प्लेयर और ऑडियो इनपुट- आउटपुट केबल की जरूरत पड़ेगी। ऐसी केबल म्यूजिक प्लेयर के साथ ही आई होगी। लगभग 50 रुपये में यहबाजार में भी मिल जाती है। यहां हम इस केबल को कंप्यूटर से कनेक्ट करेंगे।
अपना कैसेट प्लेयर ऑन करें और पसंदीदा कैसेट लगाएं।
म्यूजिक प्लेयर के आउटपुट सॉकेट में केबल का एक सिरा लगाएं। केबल का दूसरा सिरा कंप्यूटर के आगे या पीछेमौजूद साउंड कार्ड के गोल इनपुट सॉकेट में लगाएं जो आमतौर पर लाल रंग का होता है।
Start>All Programs>Accessories>Sound Recorder से कंप्यूटर में साउंड रेकॉर्डर सॉफ्टवेयरखोलें।
कैसेट प्लेयर में कैसेट शुरू कर दें।
साउंड रेकॉर्डर सॉफ्टवेयर में रेकॉर्डिंग के लिए बटन दबाएं।
रेकॉर्ड बटन दबाते ही साउंड रेकॉर्डिंग शुरू हो जाती है।
रेकॉर्डिंग रोकने के लिए जब चाहें स्टॉप बटन दबाएं और फाइल मेन्यू के जरिये फाइल सेव कर लें।
अब अगर जरूरत हो तो इस साउंड फाइल को मनचाहे फॉर्मैट में कन्वर्ट भी कर सकते हैं।
कंप्यूटर पर चलने वाली साउंड रेकॉर्ड
आपके कंप्यूटर में चलने वाली कोई भी साउंड रेकॉर्ड की जा सकती है , भले ही उसका स्त्रोत कोई भी हो। अगरआप साइट्स पर मौजूद गानों , साउंड इफेक्ट्स , विडियो , भाषणों , वेब रेडियो , यहां तक कि विडियो - चैट मेंहोने वाली बातचीत को अपने सिस्टम में रेकॉर्ड करना चाहते हैं तो aktiv mpx Recorder नाम के फ्रीसॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सॉफ्टवेयर तब भी काम आएगा , जब आप भारी - भरकम फाइल मेंसे सिर्फ ऑडियो वाला हिस्सा सहेजकर रखना चाहें या फिर किसी ऐसे सोर्स से म्यूजिक रेकॉर्ड करना चाहें जोफाइल कॉपी की इजाजत नहीं देता। ऐसा इसलिए मुमकिन होता है क्योंकि यह आपके कंप्यूटर के साउंड कार्ड (एक हार्डवेयर ) के जरिये आउटपुट होने वाली साउंड को पकड़ता है। फिर भले ही वह साउंड विडियो के जरियेआ रही हो या इंटरनेट के माध्यम से या फिर किसी कॉपी प्रोटेक्टेड म्यूजिक सोर्स से। हमारी सलाह है कि ऐसीकोई भी साउंड रेकॉर्ड करते समय यह जरूर देख लें कि उसे इस्तेमाल करने में कॉपीराइट या पाइरेसी प्रॉटेक्शनया कॉपी प्रॉटेक्शन जैसी कोई कानूनी बाध्यता तो नहीं है।
Aktiv mpx Recorder को यहां से डाउनलोड करें
tinyurl.com/7haqce2
यह रेकॉर्डर न सिर्फ साउंड फाइलों को सेव करने के बाद एडिट करने की सुविधा देता है , बल्कि उन्हें wav, mpx, wma, au और aiff जैसे कई फॉमैर्ट्स में सेव भी कर सकता है ताकि आप उन्हें आसानी से अपने गैजटपर चला सकें।
किसी भी साउंड को चलाने से पहले बताया गया सॉफ्टवेयर लॉन्च करें और बीच में दिखने वाले ब्राउज बटन कोदबाकर सेव की जाने वाली साउंड फाइल की लोकेशन और नीचे फाइल का नाम दें।
अब अपना पसंदीदा विडियो , गाना आदि चलाएं। गाना शुरू होते ही aktiv recorder पर ऊपर दिखने वालारेकॉर्ड बटन दबाएं।
रेकॉर्डिंग शुरू हो गई। जब चाहें , स्टॉप बटन से रेकॉर्डिंग रोक दें।
आपकी साउंड फाइल पहले से बताई गई जगह पर सेव हो चुकी है।
ऑडियो फाइलों का कन्वर्जन
अलग - अलग गैजट्स , अलग - अलग कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम और अलग - अलग म्यूजिक प्लेयर्स पर अलग- अलग फॉर्मैट्स की साउंड फाइलें चलती हैं। इंटरनेट पर कई अच्छी वेबसाइट्स हैं जो एक से दूसरे ऑडियोफॉर्मैट में फाइल कन्वर्ट करने की फ्री सुविधा देती हैं।
mediaconverter.org ऐसी वेबसाइट है। यह mpx, wav, ogg और 2 द्वड्ड जैसे दर्जनों साउंड फॉमैर्ट्सकी फाइलें कन्वर्ट कर सकती है।
कोई भी फाइल कन्वर्ट करने के लिए उसे अपने सिस्टम से अपलोड करना होगा।
इसके लिए वेबसाइट पर दिया Browse बटन दबाकर अपने सिस्टम से फाइल अपलोड करें।
फाइल अपलोड हो जाने के बाद Next Step क्लिक कर आगे नया फाइल फॉर्मैट चुनें और OK दबाएं।
कन्वर्जन शुरू करने के लिए Start दबाएं।
फाइल कन्वर्ट होते ही डाउनलोड ऑप्शन दिखाई देगा। हो सकता है , उसी समय दूसरे लोग भी फाइलें कन्वर्टकर रहे हों इसलिए आपके कन्वर्जन में थोड़ा समय लग सकता है।
दो और वेबसाइट्स media.io और convertfiles.com भी फाइल कन्वर्जन की सुविधा फ्री देती हैं।
No comments:
Post a Comment