11 April 2013

मोबाइल फोल्डर लोक करने की ट्रिक


आपको कभी कभी अपने मोबाइल मे पडे फोटो विडियो गाने आदि को दूसरो से छिपाने की जरुरत पडती होगी तो आप क्या करेगे बहुत से फोल्डर बनायेगे और उनमे डाटा डालेगे लेकिन मे आपके लिए एक ऐसी ट्रिक लाया हू जिसके द्धारा आप अपने मोबाइल के फोल्डर को छिपा सकते आपको बस करना इतना है आपको जिस फोल्डर को छिपाना है तो उस फोल्डर के नाम के बाद (.jad) लगा दे और सेव कर दे आपको फिर से इसी नाम का दूसरा फोल्डर बनाना है परन्तु इस फोल्डर के नाम के बाद (.jar) लगाना है अब आपका पहला फोल्डर छिप जायेगा है ना मजेदार ट्रिक तो आजमाकर देखिये यह ट्रिक केवल जावा फोन को सपोट  करती है नोकिया आदि  

No comments:

Post a Comment

Live

Blogger Widgets