
टिप्स
- -कभी भी ऑन कंप्यूटर को साफ करने की कोशिश न करें।
- -करंट न लगे इसके लिए सफाई करने से पहले रबर के दस्ताने पहनें और पैरों के नीचें कोई रबर मैट भी रख लें।
- -पीसी में धूल पड़ने से वह हीट करने लगता है, इसलिए उसमें जमी धूल को कॉटन के कपड़े से साफ करें।
- -ध्यान रहें पीसी को साफ करने वाले कपड़े में तेल या फिर पानी न लगा हो।
- -अंदरूनी सफाई के लिए ब्लोवर या सॉफ्ट ब्रश का इस्तेमाल करें।
- -माउस की सफाई के लिए उसे किसी साफ पेपर के ऊपर रब करें। इससे माउस के नीचे जमी हुई गंदगी निकल जाएगी और वह आसानी से काम करेगा।
- -समय-समय पर पीसी में प्रयोग की जाने वाली ऐप्लीकेशन को अपडेट करते रहें।
No comments:
Post a Comment