1 April 2013

इंडिया में आएगा ओक्टा कोर प्रोसेसर वाला सैमसंग ग्लैक्सी एस4


हाल ही में सैमसंग स्मार्टफोन ग्लैक्सी एस4 न्यूयोर्क में लॉंच हुआ। उम्मीद की जा रही है कि इसी साल अप्रैल में यह खुदरा बाजार में आ जाएगा। सैमसंग ग्लैक्सी एस 4 पूरी दुनिया के मोबाइल फोन मार्केट में अपने दो वर्जन उतारने की तैयारी में है। एक तो 1.6 गिगा हर्टज जायनस ओक्टा कोर प्रोसेसर और दूसरा 1.9 गिगा हर्टज क्वालकॉम स्नैपड्रेगन प्रोसेसर की सुविधा वाला स्मार्टफोन।
 
लगभग सभी को इस बात की जानकारी है कि सैमसंग ग्लैक्सी एस4 जायनस 5 ओक्टा कोर प्रोसेसर 1.6 गिगा हर्टज के साथ कई जगहों पर आ जाएगा। सैमसंग मोबाइल के नए रिपोर्ट से इस बात की जानकारी मिल रही है कि भारत के मोबाइल फोन मार्केट में सैमसंग एस 4 स्मार्टफोन 1.6 गिगा हर्टज जायनस ओक्टा कोर प्रोसेसर जल्द ही आ जाएगा।
 
इसी रिपोर्ट से यह जानकारी भी मिली है कि अधिकतर यूरोपियन देशों में भी सैमसंग ग्लैक्सी का यही वर्जन मिलेगा। जबकि यूएस और आस्ट्रेलिया के लोगों के हाथों में 1.9 गीगा हर्टज क्वालकॉम स्नैपड्रेगन प्रॉसेसर मौजूद होगा। साथ ही मलेशिया, कोरिया, साउदी अरेबिया, यूनाइटेड अरब अमिरात, फ्रांस, जर्मनी जैसे कुछ शहरों में सैमसंग गैलेक्सी एस4 के दोनों वर्जन ही उपलब्ध होंगे। 
 
सैमसंग गैलेक्सी एस 4 स्पोर्टी लुक के साथ 5 इंच फुल एचडी स्क्रीन के होगा, जिसका रेज्यूलेशन 1080 920 पिक्सल्स के साथ होगा। इस स्मार्टफोन में दो जीबी रैम लगा होगा। इस स्मार्टफोन में 16 जीबी, 32 जीबी और 64 जीबी की मैमोरी कार्ड  को सपोर्ट करेगा पर इसकी एक खासियत यह भी होगी कि इसमें एक माइक्रोएसडी कार्ड लगा देने से इसके मैमोरी को विस्तार भी किया जा सकेगा। सैमसंग ग्लैक्सी एस4 में दो कैमरे लगे होंगे। एक 13 मेगा पिक्सल का कैमरा मोबाइल फोन के पीछे और एक 2 मेगा पिक्सल का कैमरा सामने की ओर लगा होगा।  सैमसंग ग्लैक्सी एस4 अपनी तमाम खूबियों के साथ आई फोन 5, ब्लैकबेरी जेड 10, एचटीसी वन, ब्लैकबेरी जेड, एलजी न्यूक्स जैसे अपने कई कंपटीटर के सामने खड़ा है।

No comments:

Post a Comment

Live

Blogger Widgets