1 April 2013

रिलीज़ के चंद घंटों में ही सुपरहिट हुआ ये गेम



मशहूर वीडियो गेम एंग्री बर्ड्स के नए एडीशन के रिलीज़ होने के कुछ ही देर बाद यह नया गेम आईपैड और आईफोन जैसे डिवाइस पर टॉप पेड एप्लीकेशन बन गया। रोवियो ने गुरूवार को ही स्टार वार्स एंग्री बर्ड रिलीज़ किया है।
 यह गेम iOS, एंड्रॉयड, अमेज़न किंडल, विंडोज़ फोन-8 और विंडोज़-8, मैकबुक और सामान्य पीसी को ध्यान में रखकर बनाया गया है। गेम में आपके पसंदीदा किरदार एंग्री बर्ड्स तो हैं ही साथ में स्टार वार्स भी होगा।
एंग्रीबर्ड्स स्टार वार्स एंड्रॉयड पर मुफ़्त में डाउनलोड कर सकते हैं आईफोन और आईपैड और किंडल के लिए यह ऐप $0.99 में वहीं विंडोज़ 8 डिवाइस के लिए $2.99 और पीसी और मैक के लिए $4.99  में लिया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

Live

Blogger Widgets