31 March 2013

एप्स केसे बनाए

अगर आप स्मार्टफ़ोन इस्तेमाल करते है, तो उनमें इस्तेमाल होने वाली तरह-तरह की एप्लीकेशन आपको जरूर पसंद आती होगी। अब आप खुद एप्लीकेशन या एप्स बना सकते हैं। इसके लिये आपको किसी खास नॅालेज की भी जरूरत नहीं है। कुछ खास वेबसाइट पर जाकर आप विशेष रूप से एंड्राइड ऑपरेटिग सिस्टम के लिये एप्स डवलपमेंट के काम को आसानी से सीख सकते है। 
                               
कुछ वेबसाइट है-
·         www.apps-builder.com
·         www.mobileappwizard.com
·         www.appsbar.com
·         www.appsgeyser.com
·         www.theappbuilder.com
·         www.appbreeder.com
·         www.ibuildapp.com
·         www.andromo.com
·         www.makemedroid.com








वॉट्स एप्‍प में कैसे करें लोगों को ब्‍लॉक

क्‍या आप अपने एंड्रायड फोन में वॉट्स एप्‍प प्रयोग कर रहें हैं। अगर नहीं कर रहें तो गूगल प्‍ले से वॉट्स एप्‍प एप्‍लीकेशन को डाउनलोड कर अपने दोस्‍तों के साथ चैटिंग कर सकते हैं।
कैसे करें वॉट्स एप्‍प से चैटिंग
वॉट्स एप्‍प से चैटिंग करने के लिए आपको कोई भी एकाउंट जैसे फेसबुक या फिर जीमेल एप्‍लीकेशन में अटैच करने की कोई जरूरत नहीं, बस इसके लिए आपके दोस्‍त के फोन में वाट्स एप्‍प इंस्‍टॉल होना चाहिए। आप जिस फ्रंड के साथ चैटिंग करना चाहते हैं उसका मोबाइल नंबर एप्‍लीकेशन अटैच कर सकते हैं अगर आपको दोस्‍त भी वाट्स एप्‍प में ऑनलाइन है तो एप्‍लीकेशन में वो ऑनलाइन शो करेगा।
एप्‍लीकेशन में यूजरों को कैसे ब्‍लॉक करें 
कभी कभी कुछ ऐसे लोग भी चैटिंग करने की कोशिश करते हैं जिनसे आप चैट करना नहीं चाहते इसके लिए आप चाहें तो वॉट्स एप्‍प में उन्‍हें ब्‍लॉक कर सकते हैं। लोगों को ब्‍लॉक करने के लिए
सबसे पहले वॉट्स एप्‍प चैट स्‍क्रीन ओपेन करें 
इसके बाद मेन मेनू में जाए और सेटिंग ऑप्‍शन पर क्लिक करें, सेटिंग में जाकर कांटेक्‍ट ऑप्‍शन चुनें और ब्‍लॉक ऑप्‍शन में जाकर आप जिन लोगों को ब्‍लॉक करना चाहते हैं उन्‍हें ब्‍लॉक लिस्‍ट में ऐड करके ब्‍लॉक कर सकते हैं।


कम समय में कैसे बुक करें ट्रेन का तत्‍काल टिकट

तत्‍काल टिकट यानी अगर आपके पास रिजर्वेशन नहीं हैं तो आप तत्‍काल बुकिंग का लाभ उठाकर अपना टिकट बुक कर सकते हैं। लेकिन तत्‍काल टिकट बुक करना कोई आसान काम नहीं है। आईआरसीटीसी तत्‍काल टिकट की बु‍किंग 10 बजे ओपेन करती है लेकिन थोड़ ही देर में सभी टिकट बुक हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप कुछ बातों का ध्‍यान रखें तो आप भी ऑनलाइन तत्‍काल टिकट जल्‍दी बुक कर सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने पीसी या फिर लैपटॉप में टिकट बुक करने से पहले नोट पैड ओपेन कर लें और उसमें बुकिंग से संबधित सारी जानकारी भर लें ताकि बाद में आपको फार्म भरने में समय न लगे।
  • ऑनलाइन तत्‍काल बुकिंग 10 बजे शुरु होती है इसलिए आप आईआरसीटीसी की साइट में जाकर 9:45 पर लॉग इन कर लें।
  • साइट मे लॉग इन करने से पहले सर्वर में लॉगइन का टाइम नोट कर लें न कि अपने पीसी का टाइम।
  • तत्‍काल टिकट बुक करने से पहले आईआरसीटीसी के फार्म में सोर्स, तत्‍काल टिकट, ट्रेन और आने जाने का समय भर लें। फार्म भरने के बाद 9:55 से बुक करने वाले ऑप्‍शन पर कई बार क्लिक करें ताकि 10 बजे तत्‍काल ऑप्‍शन ओपेन होते ही आपका टिकट बुक हो जाए।
  • नोट: जैसा की हमने आपको पहले ही बताया था की बुकिंग के समय सर्वर टाइम नोट कर लें जो आईआरसीटीसी की साइट में शो हो रहा होगा। क्‍योंकि तत्‍काल टिकट बुकिंग सर्वर टाइम के अनुसार ओपेन होती है नकि आपके पीसी टाइम के अनुसार।


एंड्रायड मोबाइल में कैसे डाउनलोड करें फ्री एंड्रायड एप्‍लीकेशन

अगर आपने हाल ही में एंड्रायड फोन खरीदा है तो एक सवाल आपके मन में अक्‍सर उठता होगा कि कैसे फोन में एंड्रायड एप्‍लीकेशन डाउनलोड की जाएं। इसका सीधा सा जवाब है गूगल प्‍ले स्‍टोर जिसमें हजारों फ्री एंड्रायड एप्‍लीकेशन दी गईं हैं। लेकिन अक्‍सर लोग बिना जानकारी के ऐसी एप्‍लीकेशन डाउनलोड कर लेते हैं जिसमें उन्‍हें पैसे भी देने पड़ते हैं और एप्‍लीकेशन भी सही काम नहीं करती। इसलिए जो भी एप्‍लीकेशन आप डाउनलोड कर रहें हैं सबसे पहले उसकी रेटिंग और कितने लोगों ने उसे डाउनलोड किया है उसे बारे में जरूर पड़ लें। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं फ्री एप्‍लीकेशन डाउनलोड करने के लिए कुछ आसान सी स्‍टेप्‍स,

    • फोन में एंड्रायड एप्‍लीकेशन डाउनलोड करने के लिए आपको ज्‍यादा कुछ करने की कोई जरूरत नहीं, बस इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में बने गूगल प्‍ले आईकॉन पर क्लिक करके गूगल प्‍ले स्‍टोर में जाएं।
    • गूगल प्‍ले में जाकर अपनी जीमेल आईडी से लॉगइन करें।
    • इसके बाद आपको जिस कैटेगिरी की एप्‍लीकेशन डाउनलोड करनी है उसे सर्च बार में डालकर सर्च करें। या फिर अगर आपको एप्‍लीकेशन का नाम पता है तो उसका नाम सर्च बॉक्‍स में डालकर सर्च करें।
    • एप्‍लीकेशन सर्च होने के बाद आपके सामने उसी तरह की कई एप्‍लीकेशन आएगी इनमें से आप जो भी एप्‍लीकेशन अपने फोन में इंस्‍टॉल करना चाहते हैं उसे सलेक्‍ट करें।
    • एप्‍लीकेशन सलेक्‍ट होने के बाद उसे इंस्‍टॉल कर लें।
    • जैसे ही आपके मोबाइल में एप्‍लीकेशन डाउनलोड हो जाएगी एप्‍लीकेशन में आप ओपेन यानी उसे खोलने का ऑप्‍शन आपके मोबाइल स्‍क्रीन में डिस्‍प्‍ले होने लगेगा साथ हीफोन में एप्‍लीकेशन का शार्टकट आइकॉन भी आ जाएगा।
    • अब अगर आप एप्‍लीकेशन को ओपेन करना चाहते हैं तो उसे ओपेन कर लें।

    पेड एप्‍लीकेशन
    पेड एप्‍लीकेशन यानी जो फ्री नहीं है उन्‍हें डाउनलोड करने से पहले आपको पेमेंट करना पड़ता है। आप जैसे ही किसी पेड एप्‍लीकेशन को इंस्‍टॉल करने के लिए क्लिक करेंगे आपके सामने पेमेंट करने का ऑप्‍शन करने का ऑप्‍शन आ जाएगा। यानी आप गूगल वॉलेट के टर्म एंड कंडीशन को एक्‍सेप्‍ट करके पेमेंट करने के बाद एप्‍लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।

    एंड्रायड फोन में कैसे प्रयोग करें ये सीक्रेट कोड

    अगर आप गेमिंग के शौकीन है तो आपको चीट कोड के बारे में तो पता ही होगा ऐसे ही एंड्रायड प्‍लेटफार्म में भी कई तरह के कोड होते हैं जिनकी मदद से आप स्‍मार्टफोन में कई शॉर्टकट कोड का प्रयोग कर सकते हैं। जैसे अगर आप को फोन कार आईएमईआई नंबर देखना है तो अपने एंड्रायड फोन से *#06# डायल कर सकते हैं। अगर आपने फोन की बैटरी और फोन के बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो अपने फोन से *#*#4636#*#* डायल कर सकते हैं। इसी तरह के कई दूसरे सीक्रिट कोड है आई नजर डालते हैं सभी सीक्रिट कोड्स पर,
    IMEI नंबर देखने के लिए 
    कोड : *#06#
    फोन और बैटरी की सारी जानकारी देखने के लिए 
    कोड : *#*#4636#*#*
    फैक्‍ट्री डेटा रीसेट करने के लिए 
    कोड : *#*#7780#*#*
    फोन को फुल फार्मेट करने के लिए 
    कोड : *2767*3855#
    जीटॉक सर्विस स्‍क्रीन में देखने के लिए 
    कोड : *#*#8255#*#*
    कैमरा सेटिंग करने के लिए 
    कोड : *#*#34971539#*#*
    कॉल को इंड करने के लिए 
    कोड : *#*#7594#*#*
    फोन का बैकप लेने के लिए 
    कोड : *#*#273283*255*663282*#*#*
    जीपीएस टे‍स्‍टिंग करने के लिए 
    कोड : *#*#232331#*#*
    ब्‍लूटूथ टेस्‍ट करने के लिए 
    कोड : *#*#232337#*#*

    बिना मोबाइल के कैसे भेज और रिसीव करें मैसेज

    जब भी आप क्‍लास या फिर कभी ऐसे काम के लिए जाते हैं जहां पर मोबाइल का प्रयोग नहीं कर सकते ऐसे में अगर आपके दोस्‍त कोई मैसेज करते हैं तो उन्‍हें रिसीव करना बेहद मुश्‍किल काम है। हां आजकल भले सोशल नेटवर्किंग साइटों में दोस्‍तों से दिन भर चैटिंग कर लेते हों लेकिन फिर भी मोबाइल से मैसेज करना का ट्रैंड युवाओं में अभी भी बरकरार है। हम आपको आज ऐसी क्रोम एप्‍लीकेशन के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप अपने क्रोम ब्राउजर में मोबाइल के एसएमस रिसीव कर सकते हैं।


    माइटीटेक्‍ट नाम की इस एप्‍लीकेशन आप अपने क्रोम में डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले क्रोम एक्‍टेंशन में जाकर माइटी टेक्‍ट (MightyText) सर्च करें,
    • माइटी टेक्‍ट सर्च करने के बाद उसे क्रोम एक्‍टेंशन में एड कर लें।
    • इसके बाद माइटी टेक्‍ट को अपने मोबाइल में गूगल प्‍ले में जाकर डाउनलोड कर लें।
    • अब आपके क्रोम ब्राउजर और मोबाइल दोनों में माइटी टेक्‍ट एप्‍लीकेशन इंस्‍टल हो चुकी है।
    • जब इंस्‍टॉलेशन कंप्‍लीट हो जाए तो एप्‍लीकेशन को ओपेन करें और उसे गूगल एकाउंट से अटैच कर दें।
    • गूगल एकाउंट से माइटी टेक्‍ट एप्‍लीकेशन को अटैच करने के बाद आप अपने क्राम ब्राउजर से दोस्‍तों को मैसेज भेजने के साथ मैसेज रिसीव भी कर सकते है।

    कैसे ट्रैक करें अपनी भेजी हुई मेल

    अगर आप किसी को कोई जरूरी मेल भेजते हैं तो हमेशा एक चिंता सताती रहती है कि उस व्‍यक्ति ने आपकी मेल पढ़ी भी है या नहीं। खासकर तब जब मेल काफी जरूरी और अर्जेंट हो। लेकिन शायद आपमें से काफी लोग न जानते हों की आउटलुक और जीमेल में एक ऐसा फीचर होता है जिसकी मदद से अगर आप किसी को कोई जरूरी मेल भेजते हैं और वह व्‍यक्ति उस मेल को जैसे ही ओपेन करेगा आपके पास उसकी जानकारी मेल द्वारा आ जाएगी।
    • अपनी मेल का रीडिंग स्‍टेट जानने के लिए सबसे पहले अपने क्रोम ब्राउजर में राइटइंनबक्‍स (RightInbox) एक्‍टेंशन डाउनलोड कर लें।
    • राइट एक्‍टेंशन डाउनलोड करने के बाद अपना जीमेल एकाउंट ओपेन करें, जीमेल ओपेन करने के बाद आपके सामने मेल का एलाओं करने का ऑप्‍शन आएगा जिसमें एलाउ कर दें।
    • अब अपनी मेल ट्रैक करने के लिए कंपोज मेल में जाए। कंपोज मेल में मेल लिखने के बाद ऊपर दिए गए ऑप्‍शनों में ट्रैक का बटन दिखेगा जो मेल भेजने वाले बटन के बगल में होगा। मेल ट्रैक करने के लिए बस आपको उस ट्रैक बॉक्‍स में टिक करना होगा।
    • अब आप अपनी मेल भेज दें, आपके द्वारा भेजी गई मेल को जैसे ही दूसरी तरफ का व्‍यक्ति ओपेन करेगा आपके पास एक मेल आ जाएगा जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपकी मेल ओपेन की जा चुकी है।


    कैसे बदलें अपने गूगल सर्च पेज का बैकग्राउंड

    गूगल में सर्च करते समय रोज रोज एक ही जैसा बैकग्राउंड देखने में बोरियत होने लगती है इसलिए अगर आप चाहें तो अपने गूगल क्रोम के बैकग्राउंड को बदल सकते हैं। गूगल क्रोम बैकग्राउंड को बदलने के लिए सबसे पहले

    • गूगल क्रोम के टूल ऑप्‍शन में जाएं और एक्‍सटेंशन ऑपशन पर क्लिक करें, क्रोम एक्‍टेंशन में जाकर सेटिंग ऑप्‍शन चूज करें।
    • सेटिंग पेज में आपके सामने दो ऑप्‍शन मिलेंगे पहला अगर आप अपने डेस्‍कटॉप से कोई फोटो बैकग्राउंड में लगाना चाहते है तो उसे अपलोड कर दें या फिर गूगल सर्च की मदद से अपनी पसंद की फोटो सर्च करके सलेक्‍ट कर लें।
    • फोटो सलेक्‍ट करने के बाद आप चाहें तो इमेज की पोजीशन भी बदल सकते हैं जैसे उसे सेंटर में रखेंगे या फिर साइड में,
    • सारी सेटिंग करने के बाद थीम को सेव कर दें
    क्‍या आप अपने लैपटॉप की बैटरी से परेशान है, फुल बैटरी चार्ज हो जाने के बाद भी लैपटॉप ज्‍यादा बैटरी बैकप देता है या फिर बार बार बीच में ही लॅपटॉप शटडाउन हो जाता है। इस तरह की दिक्‍कते आपमें से कई लोगों के लैपटॉप में आतीं होंगी। लैपटॉप में आने वालीं इन दिक्‍कतों को दूर करने के लिए हम आपके लिए कुछ टिप्‍स लाए हैं। इसके लिए सबसे पहले
    स्‍टार्ट बटन में जाकर कंट्रोल पैनल ऑप्‍शन चुनें और पॉवर ऑप्‍शन पर क्लिक करें। पॉवर ऑप्‍शन में जाकर मॉनिटर सेक्‍शन में टर्न ऑफर ऑप्‍शन दिया गया होगा। टर्न ऑफ ऑप्‍शन में जाने के बाद आपके सामने कई दूसरे विकल्‍प आएंगे जिनकी मदद से आप अपने लैपटॉप की स्‍क्रीन के पॉवर ऑप्‍शन को सेट कर सकते हैं। जैसे अक्‍सर लैपटॉप ऑन करके हम कभी कभी फोन पर बात करने लगते हैं, या फिर कभी कभी काम करते करते सो जाते हैं। ऑप्‍शन में जाकर आप अपनी सुविधा अनुसार टाइम सेट कर सकते हैं। जैसे 1 मिनट, 30 सेकेंड बेहतर होगा टाइम कम ही रखें इससे आपका लैपटॉप ज्‍यादा बैटरी बैकप देगा। इसके बाद पॉवर सेटिंग में ही आपके सामने दो और ऑप्‍शन दिखेंगे पहला टर्न ऑफ हार्डडिस्‍क और सिस्‍टम स्‍टैंडबायॅ जिसे सेट करने के लिए एडवांस ऑप्‍शन में जाकर "When I close the lid to my portable computer " ऑप्‍शन चूज करें।


    लैपटॉप से एंड्रायड डिवाइस में कैसे ट्रांसफर करें डेटा

    एंड्रायड डिवाइसेस न सिर्फ भारत में बल्‍कि पूरी दुनियां में काफी पॉपुलर हैं। स्‍मार्टफोन के अलावा टैबलेट मार्केट पर नजर डालें तो हर साल काफी तेजी से भारत में टैबलेट उपभोक्‍ताओं की संख्‍या में बढोत्‍तरी हो रही है। ऐसे में अक्‍सर लोगों को एक आम समस्‍या से रूबरू होना पड़ रहा है। काफी लोगों को अपने लैपटॉप या फिर पीसी का डेटा को एंड्रायस डिवाइसेस में ट्रांसफर करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
    हालाकि एंड्रायड डिवाइसेस में ऐसा कुछ अलग नहीं होता है लेकिन विंडो के मुकाबले एंड्रायड प्‍लेटफार्म बिल्‍कुल अलग होता है। लैपटॉप से एंड्रायड डिवाइसेस डेटा ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले,
    • अपने लैपटॉप को डेटा केबल की मदद से एंड्रायड डिवाइस से कनेक्‍ट कर लें। हो सकता है आपके एंड्रायड टैबलेट या फिर स्‍मार्टफोन में माइक्रोयूएसबी पोर्ट दिया हो, इसमें घबराने की कोई बात नहीं बस इसके लिए आपको एक यूएसबी कनेक्‍टर लेना पड़ेगा।
    • अब एंड्रायड डिवाइस के नोटिफिकेशन पैनल में जाकर, यूएसबी ऑप्‍शन को ऑन कर दें। जो स्‍क्रीन के ऊपरी हिस्‍से को नीचे स्‍वैप करने में आ जाएगा। यूएसबी ऑन होने के बाद आपके लैपटॉप में फाइल ओपेन करने का ऑप्‍शन मिलेगा।
    • फाइल ओपेन करने के बाद आप पीसी में सेव जो भी डेटा एंड्रायड डिवाइस में ट्रांसफर करना चाहते हैं उसे सलेक्‍ट करें और एंड्रायड डिवाइस के फोल्‍डर में ले जाकर पेस्‍ट कर दें। जब डेटा ट्रांसफर कर लें तो पीसी या फिर लैपटॉप के राइट साइड में दिए गए ऑप्‍शन में से यूएसबी पोर्ट ऑप्‍शन में जाकर डिवाइस को रिमूव कर दें

    विंडो 8 में कैसे करें पीसी को हाइबरनेट

    अगर आप रोज रोज पीसी ऑन करने के बाद जरूरी फाइलों को खोलने से थक चुके हैं तो अगली बार लैपटॉप या फिर पीसी को शटडाउन करने की जगह उसे हाइबरनेट मोड में कर दीजिए। हाइबरनेट का मतलब आपके पीसी में जो भी फाइल ओपेन है उन्‍हें बार बार ओपेन करने की कोई जरूरत नहीं है। बस पीसी को आप जैसे ही ऑन करेंगे सभी फाइले वैसी की वैसी ही ओपेन मिलेंगी। विंडो 8 में हाइबरनेट ऑप्‍शन इनेबल करने के लिए, 
    • अपने लैपटॉप के बैटरी ऑप्‍शन पर क्लिक करें और मोर पॉवर का ऑप्‍शन चुनें। 
    • इसके बाद लेफ्ट साइड बार में Power buttons do का ऑप्‍शन सलेक्‍ट करें। 
    • इसके बाद चेंज सेटिंग का ऑप्‍शन सलेक्‍ट करें। 
    • इसके बाद पेज के लेफ्ट साइड में जाकर शो हाइबरनेट के ऑप्‍शन में टिक मार्क लगा दें और सेटिंग सेव कर दें। 
    • अब आप जब पीसी शटडाउन करने जाएंगे तो उन्‍हीं में आपको हाइबरनेट का ऑप्‍शन भी दिखेगा जो पहले नहीं आता था।


    अपने मोबाइल फोन में कैसे पता करें अपना फोन नंबर

    युवाओं के लिए फोन नंबर बदलना और नया सिम लेना एक आम बात है। लेकिन नया सिम लेने पर एक दिक्‍कत का सामना सभी को करना पड़ता है, अपने नए सिम का नंबर याद रखना। अगर किसी और की बात न करते हुए मै अपना खुद का एक वाक्‍या बताऊं तो अभी कुछ महिने पहले मैने वोडाफोन का नया सिम लिया था ठीक उसके दूसरे दिन ही मै अपने कुछ दोस्‍तों के साथ बाहर गया।
    जब उन्‍हीं में से एक दोस्‍त ने मुझसे सवाल करते हुए पूंछा कल मै कई बार तुम्‍हारे नंबर पर कॉल की लेकिन फोन मिल ही नहीं रहा था तभी मैने उसे बताया कि मैने नया सिम लिया है। इतना सुनते ही उसने कहा ठीक है अपना नया नंबर बताओं अब ऐसे में मुझे खुद ही अपना नया नंबर नहीं याद था और न ही कहीं पर मैने नया फोन नंबर लिख रखा था। हो सकता है ऐसा वाक्‍या आप के साथ भी कभी घटा हो, बाद में मुझे मेरे एक दोस्‍त ने अपने फोन में खुद का फोन नंबर चेक करने का एक आसान तरीका बताया जिसकी मदद से आप अपने फोन में नंबर डायल करके उस फोन में कौन से नंबर का सिम पड़ता है इस बात का पता लगा सकते हैं।
    1 स्‍टेप
    2 स्‍टेप
    3 स्‍टेप
    एयरटेल
    टाइप करें *122*131#
    ओके बटन दबा करें
    टाटा डोकोमो
    टाइप करें *580#
    ओके बटन दबा करें
    एयरटेल
    टाइप करें *121*9#
    ओके बटन दबा करें
    रिलायंस
    टाइप करें *1#
    ओके बटन दबा करें
    आईडिया
    टाइप करें *1#
    ओके बटन दबा करें
    यूनीनॉर
    टाइप करें *555#
    ओके बटन दबा करें
    वोडाफोन
    टाइप करें *111*2#
    ओके बटन दबा करें

    फेसबुक प्रोफाइल से कैसे डाउनलोड करें फोटो

    दुनिया भर के युवाओं की सबसे पसंदीदा सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक में रोज हजारों फोटो और स्‍टेट्स अपडेट किए जाते हैं। अगर देखा जाए तो फेसबुक एक तरह से मिनी एलबम बन गई जाती है जिसमें ढेर सारी फोटो सेव रहती है। लेकिन अगर इन फोटो को आप कहीं सेव करना चाहें तो इसके लिए आपको एक एक करके सारी फोटो सेव करनी पड़ेगी लेकिन दोस्‍तों इसमें काफी समय बर्बाद होगा। मै आपको एक ऐसी ट्रिक बातता हूं जिसकी मदद से आप एक ही बार में अपने फेसबुक में सेव सारी फोटो सेव कर सकते हैं।
    फेसबुक से फोटो एलबम को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले facebook2zip.com साइट ओपेन करके उसमें अपने फेसबुक प्रोफाइल से लॉगइन करिए।लॉगइन करने के बाद आप जिस फोटो को डाउनलोड करना चाहते हैं उस फोटो को सलेक्‍ट करके नेक्‍ट ऑप्‍शन पर क्लिक करें।अगर आप पूरी एलबम ही डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए एलबम को सलेक्‍ट करके डाउनलोड करें।एलबम डाउनलोड करने से पहले अगर आप उसे डेस्‍कटॉप या फिर किसी फोल्‍डर में सेव करना चाहते हैं तो उसके लिए अलग पाथ भी दे सकते हैं।


    टैबलेट और लैपटॉप दोनों की खूबियां हैं इस डिवाइस में

    विशटेल ने टैबलेट बाजार में नय कंर्वटेबल टैबलेट लांच किया है जिसे आप चाहें लैपटॉप की तरह प्रयोग कर सकते हैं। 10 इंच की बड़ी स्‍क्रीन के विशटेल आईआरए कैपसूल टैबलेट में 3जी डेटा कनेक्‍टीविटी के साथ 1.6 गीगाहर्ट ड्युल कोर प्रोसेसर दिया गया है। बड़ी स्‍क्रीन साइज की मदद से आप टैबलेट में कीबोर्ड डॉक कनेक्‍ट कर इसे लैपटॉप की तरह प्रयोग कर सकते हैं। विशटेल ने अपने नए टैबलेट को 16,000 रुपए में लांच किया है।
    दूसरे फीचरों पर नजर डाले तो आईआरए कैपसूल टैबलेट में दी गई स्‍क्रीन में लिड मल्‍टीटच कैपेसिटिव सपोर्ट दिया गया है साथ ही स्‍क्रीन 1024 X 786 पिक्‍सल सपोर्ट मौजूद है जो यूजर को अच्‍छी पिक्‍चर क्‍वालिटी प्रोवाइड करता है। टैबलेट में एंड्रायड का 4.1 जैली बीन ओएस दिया गया है। कंपनी को उम्‍मीद है टैबलेट के फीचरों को देखते हुए आईआरए कैपसूल को वाजिब कीमत में लांच किया गया है।
    विशटेल के नए टैबलेट में दिए गए फीचरों
    • 10.1 इंच की लिड मल्‍टीटच कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन 
    • 1024 X 786 पिक्‍सल सपोर्ट 
    • एंड्रायड 4.1 जैली बीन ओएस 
    • 0.3 मेगापिक्‍सल सीएमओएस फ्रंट कैमरा 
    • 5.0 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा 
    • 1.6 गीगाहर्ट ड्युल कोर प्रोसेसर 
    • 1 जीबी रैम 
    • 8000 एमएएच बैटरी 
    • 5 घंटे का बैटरी बैकप 
    • 3जी कनेक्‍टीविटी 
    • ब्‍लूटूथ, वाईफाई, ड्युल सिम सपोर्ट 
    • कीमत- 16,000 रुपए


    2015 तक भारत का ई-कॉमर्स उद्योग 27 हजार करोड़ रुपये का होगा ebay

    रोज एक नई वेबसाइट इंटरनेट पर ओपेन हो रही है। जैसे जैसे लोगों के बीच इंटरनेट पहुंच होती जा रही है वे ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं। पहले जहां ऑनलाइन किताबे और दूसरे चीजें ही उपलब्‍ध होती थी वहीं अब सब्‍जी से लेकर कार और बाइक तक ऑनलाइन मिलने लगीं हैं। आकड़ों के मुताबिक भारत का ई-कॉमर्स उद्योग अगले तीन सालों में छह गुना बढ़कर 27 हजार करोड़ रुपये का हो जाएगा।
    यह बात बुधवार को दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन बाजार कम्पनी ईबे ने कही। ईबे इंडिया के निदेशक (एपीएसी आय प्रबंधन) शरत डिगुमार्टी ने कहा, हमारा अनुमान है कि 2015 तक भारत में ई-कॉमर्स लगभग 27 हजार करोड़ रुपये का हो जाएगा। अभी इसका आकार 4,200 करोड़ रुपये का है।" उन्होंने कहा, "देश में ई-कॉमर्स अभी भी शैशवावस्था में है। लेकिन हर कोई भारत को एक बड़े अवसर के रूप में देखता है। डिगुमार्टी के मुताबिक देश में स्मार्टफोन का काफी प्रसार हो चुका है इसलिए आने वाले वर्षो में ईकॉमर्स का चक्रवृद्धि दर से विकास होगा। ईबे इंडिया ने कहा कि देश की दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में यह काफी तेजी से लोकप्रिय हो रही है।डिगुमार्टी ने कहा, "जो भी विकास हो रहा है, वह दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों से हो रहा है। लोग स्मार्टफोन खरीद रहे हैं, इसलिए कारोबार तो बढ़ना ही है।


    16 March 2013

    किसी भी विंडो की बूटेबल पेन ड्राइव बनाने का तरीका


    आजकल हर किसी को कंप्यूटर मे विंडो डालना आता है बस बूटेबल सीडी लगाओ ओर विंडो डाल लो लेकिन जब बात किसी ऐसे सिस्टम मे विंडो डालने की आती है जिसमे डीवीडी रोम खराब होता है या उनमे डीवीडी ड्राइव होती ही नही तो ऐसे हलात मे हर कोई विंडो नही डाल पाएगा क्योकि ऐसे सिस्टम मे विंडो पैन ड्राइव से डाली जाती है ओर जहां तक मेरा खयाल है काफी लोगो को पैन ड्राइव से विंडो डालने की जानकारी नही होगी
    आज मै आपके सामने पेन ड्राइव से विंडो डालने की ही जानकारी लेकर आया हु क्योकि आजकल बाजार मे बहुत से ऐसे नेटटॉप आ रहे है जिसमे डीवीडी ड्राइव नही होती उसमे बस आप पैन ड्राइव की साहयता से ही उसमे विंडो डाल सकते है।
    अब मै आपको बताता हु कि कैसे आप पैन ड्राइव की साहयता से विंडो डाल सकते है। पैन ड्राइव से विंडो डालने के लिए सबसे पहले आपको अपनी पैन डाइव को बूटेबल बनना होगा। पैन ड्राइव को बूटेबल बनाने के लिए सबसे पहले आप अपनी पेन ड्राइव को सीपीयू में लगा दे और उसके बाद विंडो XP की बूटेबल सीडी डीवीडी ड्राइव में डाल दे इसके बाद आपको यहां क्लिक करके एक टूल डाउनलोड करना होंगा ये एक जिप फाइल है डाउनलोड करने के बाद इस फाइल को अनजिप करें ओर इसके अन्दर दी गयी WinToFlash फाइल को डबल क्लिक करके खोले

    फाइल खोलने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक वेलकॉम का मेसेज आएगा जैसा आप चित्र में देख रहे है

    इसके बाद चित्र के अनुसार लिस्ट पर क्लीक करके विंडो XP का ओपशंस चुन ले और नेक्स्ट पर क्लीक कर दे फिर आगे आपको पेन ड्राइव का पार्थ और और डीवीडी ड्राइव का पार्थ देना है जिस ड्राइव में आपकी पेन ड्राइव लगी है और जिस ड्राइव में आपने विंडो XP की सीडी डाली हुई है उसका पाथ देना है पाथ देने के बाद रन पर क्लीक करदे

    इसके बाद चित्र के अनुसार License and agreement पर क्लीक कर के Continue पर क्लीक कर दे

    फिर फोर्मेट ड्राइव का एक मेसेज आएगा उसे ओके कर दे

    ओके करते ही आपकी विंडो की फाइल पेन ड्राइव में कॉपी होना शुरू हो जाएगी

    सारा काम फिनिस होने के बाद आपकी पेन ड्राइव विंडो डालने के लिए बिलकुल तेयार है आप पेन ड्राइव से किसी भी सिस्टम में विंडो डाल सकते है लेकिन ध्यान रहे जिस सिस्टम में आप पेन ड्राइव से विंडो डालने जा रहे है उसमे बूटेबल वाले ओपशंस में पेन ड्राइव का ओपशंस होना चाहिए वेसे आजकल हर सिस्टम में ऐसा ओपशंस होता है जो मैंने आपको ऊपर टूल दिया है उसकी सहयता से आप किसी भी विंडो की बूटेबल पेन ड्राइव आराम से बना सकते हो

    Genuine windows 7 के मेसेज को हटाने का तरीका


    कंप्यूटर में बहुत सी ऐसी परेशानिया है जिसके आने से हम उसे ठीक करने की जुगाड़ में लग जाते है एक ऐसी ही परेशानी है Genuine windows मेसेज की जिसके आने पर आप लोग अक्सर दुबारा विंडो डालते होंगे लेकिन ये मेसेज तो आपके सिस्टम में तब तक आता रहेगा जब तक आप इसका इलाज नहीं कर दोगे आज की पोस्ट विंडो 7 के Genuine windows मेसेज को हटाने की है विंडो 7 में इस मेसेज को हटाने के लिए आपको एक छोटे से सोफ्टवेयर की जरूरत होगी जिसे आपको  यहाँ क्लीक करके डाउनलोड करना होगा
    इस सोफ्टवेयर को डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करेओपन करने के बाद आपको बस Remove WAT पर 
    ओपन करने के बाद आपको बस Remove WAT पर क्लीक करना है

    Remove WAT पर क्लीक करने के बाद थोडा सा वेट करे आपकी स्क्रीन पर install successful का मेसेज आएगा और आपका कंप्यूटर अपने आप ही रिस्टार्ट होगा रिस्टार्ट होने के बाद आपकी विंडो 7 का Genuine windows मेसेज गायब हो जायेगा जिसकी वजह से आपको अपनी विंडो दुबारा डालनी होती थी
    नोट- ये सोफ्टवेयर एक जिप फाइल में है कुछ एंटी वायरस इसमें वायरस होने का मेसज देंगे अगर आपका एंटी वायरस इसमें वायरस होने का मेसेज दे तो आप एंटी वायरस को डिसेबल करने के बाद इसे डाउनलोड करे और जब आपका काम पूरा हो जाये तो इसे हटा दे 


    10 March 2013

    एक से बढकर एक किबोर्ड शोर्टकट

    क्या आप जानते हो हम जिसकंप्यूटर पर काम करते उसकंप्यूटर के किबोर्ड पर एक से एकबढकर शोर्टकट है इसके बारे में मुझेभी नहीं पता था पर आज मुझे एकसे बढकर एक किबोर्ड शोर्टकट मिलेहै जिनकी जानकारी मैं अपने ब्लॉगमें दे रहा हू जो आपके भी  बहुतकाम आयेगी

    Windows Shortcuts
    Shift + F10 right-clicks.
    Win + L (XP Only): Locks keyboard. Similar to Lock Workstation.
    Win + F or F3: Open Find dialog. (All Files) F3 may not work in some applications which use F3 for their own find dialogs.
    Win + Control + F: Open Find dialog. (Computers)
    Win + U: Open Utility Manager.
    Win + F1: Open Windows help.
    Win + Pause: Open System Properties dialog.
    Win + Tab: Cycle through taskbar buttons. Enter clicks, AppsKey or Shift + F10 right-clicks.
    Win + Shift + Tab: Cycle through taskbar buttons in reverse.
    Alt + Tab: Display Cool Switch. More commonly known as the AltTab dialog.
    Alt + Shift + Tab: Display Cool Switch; go in reverse.
    Alt + Escape: Send active window to the bottom of the z-order.
    Alt + Shift + Escape: Activate the window at the bottom of the z-order.
    Alt + F4: Close active window; or, if all windows are closed, open shutdown dialog.
    Shift while a CD is loading: Bypass AutoPlay.
    Shift while login: Bypass startup folder. Only those applications will be ignored which are in the startup folder, not those started from the registry (Microsoft\Windows\CurrentVersion\Run\)
    Ctrl + Alt + Delete or Ctrl + Alt + NumpadDel (Both NumLock states): Invoke the Task Manager or NT Security dialog.
    Ctrl + Shift + Escape (2000/XP ) or (Ctrl + Alt + NumpadDot) : Invoke the task manager. On earlier OSes, acts like Ctrl + Escape.
    Print screen: Copy screenshot of current screen to clipboard.
    Alt + Print screen: Copy screenshot of current active window to clipboard.
    Ctrl + Alt + Down Arrow: Invert screen. Untested on OS's other than XP.
    Ctrl + Alt + Up Arrow: Undo inversion.
    Win + B : Move focus to systray icons.

    General
    Ctrl + C or Ctrl + Insert: Copy.
    Ctrl + X or Shift + Delete: Cut.
    Ctrl + V or Shift + Insert: Paste/Move.
    Ctrl + N: New... File, Tab, Entry, etc.
    Ctrl + S: Save.
    Ctrl + O: Open...
    Ctrl + P: Print.
    Ctrl + Z: Undo.
    Ctrl + A: Select all.
    Ctrl + F: Find...
    Ctrl+W : to close the current window
    Ctrl + F4: Close tab or child window.
    F1: Open help.
    F11: Toggle full screen mode.
    Alt or F10: Activate menu bar.
    Alt + Space: Display system menu. Same as clicking the icon on the titlebar.
    Escape: Remove focus from current control/menu, or close dialog box.

    General Navigation
    Tab: Forward one item.
    Shift + Tab: Backward one item.
    Ctrl + Tab: Cycle through tabs/child windows.
    Ctrl + Shift + Tab: Cycle backwards through tabs/child windows.
    Enter: If a button's selected, click it, otherwise, click default button.
    Space: Toggle items such as radio buttons or checkboxes.
    Alt + (Letter): Activate item corresponding to (Letter). (Letter) is the underlined letter on the item's name.
    Ctrl + Left: Move cursor to the beginning of previous word.
    Ctrl + Right: Move cursor to the beginning of next word.
    Ctrl + Up: Move cursor to beginning of previous paragraph. This and all subsequent Up/Down hotkeys in this section have only been known to work in Rich Edit controls.
    Ctrl + Down: Move cursor to beginning of next paragraph.
    Shift + Left: Highlight one character to the left.
    Shift + Right: Highlight one character to the right.
    Shift + Up: Highlight from current cursor position, to one line up.
    Shift + Down: Highlight from current cursor position, to one line down.
    Ctrl + Shift + Left: Highlight to beginning of previous word.
    Ctrl + Shift + Right: Highlight to beginning of next word.
    Ctrl + Shift + Up: Highlight to beginning of previous paragraph.
    Ctrl + Shift + Down: Highlight to beginning of next paragraph.
    Home: Move cursor to top of a scrollable control.
    End: Move cursor to bottom of a scrollable control.

    File Browser
    Arrow Keys: Navigate.
    Shift + Arrow Keys: Select multiple items.
    Ctrl + Arrow Keys: Change focus without changing selection. "Focus" is the object that will run on Enter. Space toggles selection of the focused item.
    (Letter): Select first found item that begins with (Letter).
    BackSpace: Go up one level to the parent directory.
    Alt + Left: Go back one folder.
    Alt + Right: Go forward one folder.
    Enter: Activate (Double-click) selected item(s).
    Alt + Enter: View properties for selected item.
    F2: Rename selected item(s).
    Ctrl + NumpadPlus: In a Details view, resizes all columns to fit the longest item in each one.
    Delete: Delete selected item(s).
    Shift + Delete: Delete selected item(s); bypass Recycle Bin.
    Ctrl while dragging item(s): Copy.
    Ctrl + Shift while dragging item(s): Create shortcut(s).
    In tree pane, if any:
    Left: Collapse the current selection if expanded, or select the parent folder.
    Right: Expand the current selection if collapsed, or select the first subfolder.
    Numpad Asterisk: Expand currently selected directory and all subdirectories. No undo.
    Numpad Plus: Expand currently selected directory.
    Numpad Minus: Collapse currently selected directory.

    Accessibility
    Right Shift for eight seconds: Toggle FilterKeys on and off. FilterKeys must be enabled.
    Left Alt + Left Shift + PrintScreen: Toggle High Contrast on and off. High Contrast must be enabled.
    Left Alt + Left Shift + NumLock: Toggle MouseKeys on and off. MouseKeys must be enabled.
    NumLock for five seconds: Toggle ToggleKeys on and off. ToggleKeys must be enabled.
    Shift five times: Toggle StickyKeys on and off. StickyKeys must be enabled.
    6.) Microsoft Natural Keyboard with IntelliType Software Installed
    Win + L: Log off Windows.
    Win + P: Open Print Manager.
    Win + C: Open control panel.
    Win + V: Open clipboard.
    Win + K: Open keyboard properties.
    Win + I: Open mouse properties.
    Win + A: Open Accessibility properties.
    Win + Space: Displays the list of Microsoft IntelliType shortcut keys.
    Win + S: Toggle CapsLock on and off.



    Remote Desktop Connection Navigation
    Ctrl + Alt + End: Open the NT Security dialog.
    Alt + PageUp: Switch between programs.
    Alt + PageDown: Switch between programs in reverse.
    Alt + Insert: Cycle through the programs in most recently used order.
    Alt + Home: Display start menu.
    Ctrl + Alt + Break: Switch the client computer between a window and a full screen.
    Alt + Delete: Display the Windows menu.
    Ctrl + Alt + NumpadMinus: Place a snapshot of the entire client window area on the Terminal server clipboard and provide the same functionality as pressing Alt + PrintScreen on a local computer.
    Ctrl + Alt + NumpadPlus: Place a snapshot of the active window in the client on the Terminal server clipboard and provide the same functionality as pressing PrintScreen on a local computer.

    Mozilla Firefox Shortcuts
    Ctrl + Tab or Ctrl + PageDown: Cycle through tabs.
    Ctrl + Shift + Tab or Ctrl + PageUp: Cycle through tabs in reverse.
    Ctrl + (1-9): Switch to tab corresponding to number.
    Ctrl + N: New window.
    Ctrl + T: New tab.
    Ctrl + L or Alt + D or F6: Switch focus to location bar.
    Ctrl + Enter: Open location in new tab.
    Shift + Enter: Open location in new window.
    Ctrl + K or Ctrl + E: Switch focus to search bar.
    Ctrl + O: Open a local file.
    Ctrl + W: Close tab, or window if there's only one tab open.
    Ctrl + Shift + W: Close window.
    Ctrl + S: Save page as a local file.
    Ctrl + P: Print page.
    Ctrl + F or F3: Open find toolbar.
    Ctrl + G or F3: Find next...
    Ctrl + Shift + G or Shift + F3: Find previous...
    Ctrl + B or Ctrl + I: Open Bookmarks sidebar.
    Ctrl + H: Open History sidebar.
    Escape: Stop loading page.
    Ctrl + R or F5: Reload current page.
    Ctrl + Shift + R or Ctrl + F5: Reload current page; bypass cache.
    Ctrl + U: View page source.
    Ctrl + D: Bookmark current page.
    Ctrl + NumpadPlus or Ctrl + Equals (+/=): Increase text size.
    Ctrl + NumpadMinus or Ctrl + Minus: Decrease text size.
    Ctrl + Numpad0 or Ctrl + 0: Set text size to default.
    Alt + Left or Backspace: Back.
    Alt + Right or Shift + Backspace: Forward.
    Alt + Home: Open home page.
    Ctrl + M: Open new message in integrated mail client.
    Ctrl + J: Open Downloads dialog.
    F6: Switch to next frame. You must have selected something on the page already, e.g. by use of Tab.
    Shift + F6: Switch to previous frame.
    Apostrophe ('): Find link as you type.
    Slash (/): Find text as you type.

    Gmail Shortcuts
    Note: Must have "keyboard shortcuts" on in settings.
    C: Compose new message.
    Shift + C: Open new window to compose new message.
    Slash (/): Switch focus to search box.
    K: Switch focus to the next most recent email. Enter or "O" opens focused email.
    J: Switch focus to the next oldest email.
    N: Switch focus to the next message in the "conversation." Enter or "O" expands/collapses messages.
    P: Switch focus to the previous message.
    U: Takes you back to the inbox and checks for new mail.
    Y: Various actions depending on current view:
    Has no effect in "Sent" and "All Mail" views.
    Inbox: Archive email or message.
    Starred: Unstar email or message.
    Spam: Unmark as spam and move back to "Inbox."
    Trash: Move back to "Inbox."
    Any label: Remove the label.
    X: "Check" an email. Various actions can be performed against all checked emails.
    S: "Star" an email. Identical to the more familiar term, "flagging."
    R: Reply to the email.
    A: Reply to all recipients of the email.
    F: Forward an email.
    Shift + R: Reply to the email in a new window.
    Shift + A: Reply to all recipients of the email in a new window.
    Shift + F: Forward an email in a new window.
    Shift + 1 (!): Mark an email as spam and remove it from the inbox.
    G then I: Switch to "Inbox" view.
    G then S: Switch to "Starred" view.
    G then A: Switch to "All Mail" view.
    G then C: Switch to "Contacts" view.
    G then S: Switch to "Drafts" view.


    List of F1-F9 Key Commands for the Command Prompt
    F1 / right arrow: Repeats the letters of the last command line, one by one.
    F2: Displays a dialog asking user to "enter the char to copy up to" of the last command line
    F3: Repeats the last command line
    F4: Displays a dialog asking user to "enter the char to delete up to" of the last command line
    F5: Goes back one command line
    F6: Enters the traditional CTRL+Z (^z)
    F7: Displays a menu with the command line history
    F8: Cycles back through previous command lines (beginning with most recent)
    F9: Displays a dialog asking user to enter a command number, where 0 is for first command line entered.
    Alt+Enter: toggle full Screen mode.
    up/down: scroll thru/repeat previous entries
    Esc: delete line
    Note: The buffer allows a maximum of 50 command lines. After this number is reached, the first line will be replaced in sequence.

    Live

    Blogger Widgets