31 March 2013

कैसे बदलें अपने गूगल सर्च पेज का बैकग्राउंड

गूगल में सर्च करते समय रोज रोज एक ही जैसा बैकग्राउंड देखने में बोरियत होने लगती है इसलिए अगर आप चाहें तो अपने गूगल क्रोम के बैकग्राउंड को बदल सकते हैं। गूगल क्रोम बैकग्राउंड को बदलने के लिए सबसे पहले

  • गूगल क्रोम के टूल ऑप्‍शन में जाएं और एक्‍सटेंशन ऑपशन पर क्लिक करें, क्रोम एक्‍टेंशन में जाकर सेटिंग ऑप्‍शन चूज करें।
  • सेटिंग पेज में आपके सामने दो ऑप्‍शन मिलेंगे पहला अगर आप अपने डेस्‍कटॉप से कोई फोटो बैकग्राउंड में लगाना चाहते है तो उसे अपलोड कर दें या फिर गूगल सर्च की मदद से अपनी पसंद की फोटो सर्च करके सलेक्‍ट कर लें।
  • फोटो सलेक्‍ट करने के बाद आप चाहें तो इमेज की पोजीशन भी बदल सकते हैं जैसे उसे सेंटर में रखेंगे या फिर साइड में,
  • सारी सेटिंग करने के बाद थीम को सेव कर दें

No comments:

Post a Comment

Live

Blogger Widgets