31 March 2013

कम समय में कैसे बुक करें ट्रेन का तत्‍काल टिकट

तत्‍काल टिकट यानी अगर आपके पास रिजर्वेशन नहीं हैं तो आप तत्‍काल बुकिंग का लाभ उठाकर अपना टिकट बुक कर सकते हैं। लेकिन तत्‍काल टिकट बुक करना कोई आसान काम नहीं है। आईआरसीटीसी तत्‍काल टिकट की बु‍किंग 10 बजे ओपेन करती है लेकिन थोड़ ही देर में सभी टिकट बुक हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप कुछ बातों का ध्‍यान रखें तो आप भी ऑनलाइन तत्‍काल टिकट जल्‍दी बुक कर सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने पीसी या फिर लैपटॉप में टिकट बुक करने से पहले नोट पैड ओपेन कर लें और उसमें बुकिंग से संबधित सारी जानकारी भर लें ताकि बाद में आपको फार्म भरने में समय न लगे।
  • ऑनलाइन तत्‍काल बुकिंग 10 बजे शुरु होती है इसलिए आप आईआरसीटीसी की साइट में जाकर 9:45 पर लॉग इन कर लें।
  • साइट मे लॉग इन करने से पहले सर्वर में लॉगइन का टाइम नोट कर लें न कि अपने पीसी का टाइम।
  • तत्‍काल टिकट बुक करने से पहले आईआरसीटीसी के फार्म में सोर्स, तत्‍काल टिकट, ट्रेन और आने जाने का समय भर लें। फार्म भरने के बाद 9:55 से बुक करने वाले ऑप्‍शन पर कई बार क्लिक करें ताकि 10 बजे तत्‍काल ऑप्‍शन ओपेन होते ही आपका टिकट बुक हो जाए।
  • नोट: जैसा की हमने आपको पहले ही बताया था की बुकिंग के समय सर्वर टाइम नोट कर लें जो आईआरसीटीसी की साइट में शो हो रहा होगा। क्‍योंकि तत्‍काल टिकट बुकिंग सर्वर टाइम के अनुसार ओपेन होती है नकि आपके पीसी टाइम के अनुसार।


No comments:

Post a Comment

Live

Blogger Widgets