31 March 2013

टैबलेट और लैपटॉप दोनों की खूबियां हैं इस डिवाइस में

विशटेल ने टैबलेट बाजार में नय कंर्वटेबल टैबलेट लांच किया है जिसे आप चाहें लैपटॉप की तरह प्रयोग कर सकते हैं। 10 इंच की बड़ी स्‍क्रीन के विशटेल आईआरए कैपसूल टैबलेट में 3जी डेटा कनेक्‍टीविटी के साथ 1.6 गीगाहर्ट ड्युल कोर प्रोसेसर दिया गया है। बड़ी स्‍क्रीन साइज की मदद से आप टैबलेट में कीबोर्ड डॉक कनेक्‍ट कर इसे लैपटॉप की तरह प्रयोग कर सकते हैं। विशटेल ने अपने नए टैबलेट को 16,000 रुपए में लांच किया है।
दूसरे फीचरों पर नजर डाले तो आईआरए कैपसूल टैबलेट में दी गई स्‍क्रीन में लिड मल्‍टीटच कैपेसिटिव सपोर्ट दिया गया है साथ ही स्‍क्रीन 1024 X 786 पिक्‍सल सपोर्ट मौजूद है जो यूजर को अच्‍छी पिक्‍चर क्‍वालिटी प्रोवाइड करता है। टैबलेट में एंड्रायड का 4.1 जैली बीन ओएस दिया गया है। कंपनी को उम्‍मीद है टैबलेट के फीचरों को देखते हुए आईआरए कैपसूल को वाजिब कीमत में लांच किया गया है।
विशटेल के नए टैबलेट में दिए गए फीचरों
  • 10.1 इंच की लिड मल्‍टीटच कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन 
  • 1024 X 786 पिक्‍सल सपोर्ट 
  • एंड्रायड 4.1 जैली बीन ओएस 
  • 0.3 मेगापिक्‍सल सीएमओएस फ्रंट कैमरा 
  • 5.0 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा 
  • 1.6 गीगाहर्ट ड्युल कोर प्रोसेसर 
  • 1 जीबी रैम 
  • 8000 एमएएच बैटरी 
  • 5 घंटे का बैटरी बैकप 
  • 3जी कनेक्‍टीविटी 
  • ब्‍लूटूथ, वाईफाई, ड्युल सिम सपोर्ट 
  • कीमत- 16,000 रुपए


No comments:

Post a Comment

Live

Blogger Widgets