31 March 2013

अपने मोबाइल फोन में कैसे पता करें अपना फोन नंबर

युवाओं के लिए फोन नंबर बदलना और नया सिम लेना एक आम बात है। लेकिन नया सिम लेने पर एक दिक्‍कत का सामना सभी को करना पड़ता है, अपने नए सिम का नंबर याद रखना। अगर किसी और की बात न करते हुए मै अपना खुद का एक वाक्‍या बताऊं तो अभी कुछ महिने पहले मैने वोडाफोन का नया सिम लिया था ठीक उसके दूसरे दिन ही मै अपने कुछ दोस्‍तों के साथ बाहर गया।
जब उन्‍हीं में से एक दोस्‍त ने मुझसे सवाल करते हुए पूंछा कल मै कई बार तुम्‍हारे नंबर पर कॉल की लेकिन फोन मिल ही नहीं रहा था तभी मैने उसे बताया कि मैने नया सिम लिया है। इतना सुनते ही उसने कहा ठीक है अपना नया नंबर बताओं अब ऐसे में मुझे खुद ही अपना नया नंबर नहीं याद था और न ही कहीं पर मैने नया फोन नंबर लिख रखा था। हो सकता है ऐसा वाक्‍या आप के साथ भी कभी घटा हो, बाद में मुझे मेरे एक दोस्‍त ने अपने फोन में खुद का फोन नंबर चेक करने का एक आसान तरीका बताया जिसकी मदद से आप अपने फोन में नंबर डायल करके उस फोन में कौन से नंबर का सिम पड़ता है इस बात का पता लगा सकते हैं।
1 स्‍टेप
2 स्‍टेप
3 स्‍टेप
एयरटेल
टाइप करें *122*131#
ओके बटन दबा करें
टाटा डोकोमो
टाइप करें *580#
ओके बटन दबा करें
एयरटेल
टाइप करें *121*9#
ओके बटन दबा करें
रिलायंस
टाइप करें *1#
ओके बटन दबा करें
आईडिया
टाइप करें *1#
ओके बटन दबा करें
यूनीनॉर
टाइप करें *555#
ओके बटन दबा करें
वोडाफोन
टाइप करें *111*2#
ओके बटन दबा करें

1 comment:

  1. My name is kimperly from HOUSTON TX. I just want to say thanks to wizardcyprushacker@gmail.com for helping me unruffled the truth. I suspected my husband was cheating
    on me.(wizardcyprushacker@gmail.com) help me hacked his mail, facebook messager and
    his phone message inbox, in less than a week I found out that he was cheating
    on me with two ladies, one of whom was a friend. It’s hurt though……… Thanks to

    (wizardcyprushacker@gmail.com) whatsapp +1 (424) 209-7204 for his services,very cheap and affordable

    ReplyDelete

Live

Blogger Widgets