अगर आपने हाल ही में एंड्रायड फोन खरीदा है तो एक सवाल आपके मन में अक्सर उठता होगा कि कैसे फोन में एंड्रायड एप्लीकेशन डाउनलोड की जाएं। इसका सीधा सा जवाब है गूगल प्ले स्टोर जिसमें हजारों फ्री एंड्रायड एप्लीकेशन दी गईं हैं। लेकिन अक्सर लोग बिना जानकारी के ऐसी एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेते हैं जिसमें उन्हें पैसे भी देने पड़ते हैं और एप्लीकेशन भी सही काम नहीं करती। इसलिए जो भी एप्लीकेशन आप डाउनलोड कर रहें हैं सबसे पहले उसकी रेटिंग और कितने लोगों ने उसे डाउनलोड किया है उसे बारे में जरूर पड़ लें। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं फ्री एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए कुछ आसान सी स्टेप्स,
पेड एप्लीकेशन
- फोन में एंड्रायड एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की कोई जरूरत नहीं, बस इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में बने गूगल प्ले आईकॉन पर क्लिक करके गूगल प्ले स्टोर में जाएं।
- गूगल प्ले में जाकर अपनी जीमेल आईडी से लॉगइन करें।
- इसके बाद आपको जिस कैटेगिरी की एप्लीकेशन डाउनलोड करनी है उसे सर्च बार में डालकर सर्च करें। या फिर अगर आपको एप्लीकेशन का नाम पता है तो उसका नाम सर्च बॉक्स में डालकर सर्च करें।
- एप्लीकेशन सर्च होने के बाद आपके सामने उसी तरह की कई एप्लीकेशन आएगी इनमें से आप जो भी एप्लीकेशन अपने फोन में इंस्टॉल करना चाहते हैं उसे सलेक्ट करें।
- एप्लीकेशन सलेक्ट होने के बाद उसे इंस्टॉल कर लें।
- जैसे ही आपके मोबाइल में एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाएगी एप्लीकेशन में आप ओपेन यानी उसे खोलने का ऑप्शन आपके मोबाइल स्क्रीन में डिस्प्ले होने लगेगा साथ हीफोन में एप्लीकेशन का शार्टकट आइकॉन भी आ जाएगा।
- अब अगर आप एप्लीकेशन को ओपेन करना चाहते हैं तो उसे ओपेन कर लें।
पेड एप्लीकेशन
पेड एप्लीकेशन यानी जो फ्री नहीं है उन्हें डाउनलोड करने से पहले आपको पेमेंट करना पड़ता है। आप जैसे ही किसी पेड एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करेंगे आपके सामने पेमेंट करने का ऑप्शन करने का ऑप्शन आ जाएगा। यानी आप गूगल वॉलेट के टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करके पेमेंट करने के बाद एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment