31 March 2013

विंडो 8 में कैसे करें पीसी को हाइबरनेट

अगर आप रोज रोज पीसी ऑन करने के बाद जरूरी फाइलों को खोलने से थक चुके हैं तो अगली बार लैपटॉप या फिर पीसी को शटडाउन करने की जगह उसे हाइबरनेट मोड में कर दीजिए। हाइबरनेट का मतलब आपके पीसी में जो भी फाइल ओपेन है उन्‍हें बार बार ओपेन करने की कोई जरूरत नहीं है। बस पीसी को आप जैसे ही ऑन करेंगे सभी फाइले वैसी की वैसी ही ओपेन मिलेंगी। विंडो 8 में हाइबरनेट ऑप्‍शन इनेबल करने के लिए, 
  • अपने लैपटॉप के बैटरी ऑप्‍शन पर क्लिक करें और मोर पॉवर का ऑप्‍शन चुनें। 
  • इसके बाद लेफ्ट साइड बार में Power buttons do का ऑप्‍शन सलेक्‍ट करें। 
  • इसके बाद चेंज सेटिंग का ऑप्‍शन सलेक्‍ट करें। 
  • इसके बाद पेज के लेफ्ट साइड में जाकर शो हाइबरनेट के ऑप्‍शन में टिक मार्क लगा दें और सेटिंग सेव कर दें। 
  • अब आप जब पीसी शटडाउन करने जाएंगे तो उन्‍हीं में आपको हाइबरनेट का ऑप्‍शन भी दिखेगा जो पहले नहीं आता था।


No comments:

Post a Comment

Live

Blogger Widgets